ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मेयर ने श्रीनगर कॉलोनी का किया निरीक्षण, ब्लॉक सीवरेज को दुरुस्त कराने के दिए निर्देश

बारिश में जलभराव से निपटने को लेकर मेयर सुमन बहमनी हर वार्ड का दौरा कर जल निकासी के इंतजाम करवा रहीं हैं। शुक्रवार को मेयर सुमन बहमनी ने सफाई शाखा, अभियंता शाखा व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ...
जगाधरी की श्रीनगर कॉलोनी का निरीक्षण करतीं मेयर सुमन बहमनी।  -हप्र
Advertisement
बारिश में जलभराव से निपटने को लेकर मेयर सुमन बहमनी हर वार्ड का दौरा कर जल निकासी के इंतजाम करवा रहीं हैं। शुक्रवार को मेयर सुमन बहमनी ने सफाई शाखा, अभियंता शाखा व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ श्रीनगर कॉलोनी का जायजा लिया। यहां सीवरेज ब्लॉक मिला और सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं मिली। मेयर सुमन बहमनी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ब्लॉक पड़े सीवरेज को दुरुस्त करने और सफाई अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। मौके पर क्षतिग्रस्त मिली नाले की स्लैब को भी ठीक करने के लिए मेयर ने अभियंता शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए। उनके साथ मनोनित पार्षद सीमा गुलाटी, पार्षद अरुण पप्पू, सीएसआई हरजीत सिंह, जेई गगन संधू, एसआई अमित कांबोज, एएसआई सचिन कांबोज, गीता कपूर, दिव्या जिंदल, आशु, दिव्या सिंघल मौजूद रहे। श्रीनगर कॉलोनी में नंद ग्राउंड के पास एक सीवरेज प्वाॅइंट ब्लॉक मिला। मेयर ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। मेयर ने सीएसआई हरजीत सिंह को तुरंत गंदगी की सफाई करने के निर्देश दिए। मेयर ने लोगों से अपील की कि वे कचरा नालों, खुले व खाली प्लाॅटों में न डालकर नगर निगम के डोर-टू डोर आने वाले वाहनों में ही डालें।

 

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news