Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मंयक कुंडू ने यूपी पीसीएस में पाया 15वां रैंक

पानीपत (हप्र) : पानीपत जिला के रोहतक हाईवे स्थित गांव कैत के बेटे मयंक कुंडू ने अभी हाल ही में यूपी पीसीएस की परीक्षा में 15वां रैंक हासिल किया है। मयंक कुंडू जल्द ही यूपी सरकार में पीसीएस अधिकारी के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत के गांव कैत में रविवार को मंयक कुंडू को बधाई देते विधायक बलबीर बाल्मीकि व अन्य गणमान्य लोग। -निस
Advertisement

पानीपत (हप्र) : पानीपत जिला के रोहतक हाईवे स्थित गांव कैत के बेटे मयंक कुंडू ने अभी हाल ही में यूपी पीसीएस की परीक्षा में 15वां रैंक हासिल किया है। मयंक कुंडू जल्द ही यूपी सरकार में पीसीएस अधिकारी के पद पर आसीन होंगे। वहीं मयंक कुडू के गांव कैत स्थित घर पर रविवार को भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने पहुंचकर बधाई दी है। इसराना हलका विधायक बलबीर बाल्मीकि ने मयंक कुंडू के घर पहुंच कर उनको बधाई दी। बता दें कि मंयक कुंडू के पिता गवर्नमेंट कॉलेज से रिटायर्ड प्रिंसिपल व मां टीचर है। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से लॉ किया। उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपी पीसीएस में 15वां रैंक पाया है। मंयक फिलहाल यूपी के सहारनपुर में होमगार्ड में बतौर डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने ड्यूटी के साथ ही अपनी पढ़ाई जारी रखी और अपना मुकाम हासिल किया। मयंक कुंडू का अभिनंदन करने वालों में विधायक बलबीर वाल्मीकि, प्रताप दहिया, हरिचंद मलिक, अमीर सिंह कुंडू, जोगेंद्र जग्गी, सुरेंद्र मलिक, जसमेर कुंडू, प्रेम कुंडू व प्रदीप जागलान शामिल रहे। मंयक के ताऊ मास्टर धर्मपाल कुंडू व पिता रणधीर कुंडू को भी बधाई दी।

Advertisement
Advertisement
×