अमृता अस्पताल में मातृ-नवजात इंटेंसिव केयर यूनिट का शुभारंभ
बल्लभगढ़, 29 जनवरी (निस) अमृता अस्पताल ने पहली मातृ-नवजात इंटेसिव केयर युनिट (एमएनआईसीयू) लांच की है। यह युनिट जन्म से शून्य अलगाव रणनीति को उच्च प्राथमिकता देती है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किए गए शोध के अनुरूप है, जिसने...
बल्लभगढ़, 29 जनवरी (निस)
अमृता अस्पताल ने पहली मातृ-नवजात इंटेसिव केयर युनिट (एमएनआईसीयू) लांच की है। यह युनिट जन्म से शून्य अलगाव रणनीति को उच्च प्राथमिकता देती है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किए गए शोध के अनुरूप है, जिसने नवजात शिशुओं का जीवन बचाने के लिए तत्काल कंगारू मदर केयर (आईकेएमसी) की निर्विवाद क्षमता का प्रदर्शन किया है। समय से पहले जन्म और जन्म के समय कम वजन के कारण नवजात शिशुओं की बढ़ती मौतों को देखते हुए एमएनआईसीयू की स्थापना समय की मांग बन गई है। अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के नियोनेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसलटेंट डॉ. निधि गुप्ता ने कहा कि एम.एनआईसीयू में छोटे और बीमार शिशुओं को ज़ीरो सेप्रेशन से जल्दी स्तनपान को बढ़ावा देने के साथ-साथ संक्रमण और बुखार के जोखिम को कम करने में मदद मिली है। अमृता के ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम और एनआईसीयू के कर्मचारियों को प्रसूति एवं स्त्री रोग की एचओडी डॉ. प्रतिमा मित्तल और नियोनेटोलॉजी विभाग के कंसलटेंट डा. हेमंत शर्मा के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। लॉन्च में मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल थे। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजीव सिंह ने कहा कि यह माइलस्टोन स्वास्थ्य सेवा में प्रगति के लिए हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

