जहां देवालय वहां पुस्तकालय मुहिम के तहत लाइब्रेरी को दिया सामान
नरवाना, 3 मई (निस)
जहां देवालय वहां पुस्तकालय मुहिम के तहत गांव पीपलथा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी का सामान पहुंचाया गया। जननायक जनत पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिट्टू नैन ने बताया कि गांव बेलरखां, सुरजखेड़ा, कर्मगढ़ फुलियां, अमरगढ़ में इन्वर्टर, आरओ व एसी पहुंचे ताकि लाइब्रेरी में बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े और आने वाले 3 महीनाें में ऐसा कोई गांव नहीं होगा जिसमें लाइब्रेरी का सामान न पहुंचे, क्योंकि पिछली सरकार के रहते जींद में 117 गांव में सामान पहुंचा था, 125 चौपाल को और भवनों को चिन्हित कर लिया गया था ताकि इन सार्वजनिक भवनों को भी लाइब्रेरी में कन्वर्ट किया जा सके। तब एक प्रण लिया था कि हरियाणा में ऐसा कोई मंदिर, मस्जिद या गुरुद्वारा न हो जिसको शिक्षा न जोड़ा जाए और इसी को देखते हुए जहां देवालय वहां पुस्तकालय मुहिम चलाई। उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला का आभार जताया, जिन्होंने हरियाणा के भविष्य के लिए सरकार में रहते हुए यह कदम उठाया। मौके पर कृष्ण पीपलथा, लाइब्रेरी को लगातार सुचारू रूप से ध्यान रखने वाले महावीर, संजय व आशु मौके पर मौजूद रहे।