Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऋषि मारकंडेय प्राकट्य दिवस, शरद पूर्णिमा पर सामूहिक विवाह आयोजित

श्री मारकंडेश्वर मंदिर सभा द्वारा ऋषि मारकंडेश्वर मंदिर शाहाबाद में ऋषि मारकण्डेय प्राकट्य दिवस एवं शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 63वां सामूहिक विवाह साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से किया जाएगा, जिसमें 22 जोड़े परिणय सूत्र...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शाहाबाद में ऋषि मारकंडेश्वर मंदिर में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते मुख्य अतिथि एवं मंदिर सभा के सदस्य।-निस
Advertisement

श्री मारकंडेश्वर मंदिर सभा द्वारा ऋषि मारकंडेश्वर मंदिर शाहाबाद में ऋषि मारकण्डेय प्राकट्य दिवस एवं शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 63वां सामूहिक विवाह साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से किया जाएगा, जिसमें 22 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। पंडित प्रह्लाद मिश्र रामायणी, पंडित अशोक शर्मा ने पूर्ण वैदिक रीति रिवाज से विवाह की रस्में अदा कराई। इस अवसर पर रंजन जैन एमडी, सिसकैम इंडिया लिमिटेड चंडीगढ़ मुख्य अतिथि और समारोह की अध्यक्षता सतपाल शर्मा एनआरआई कनाडा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति नरेंद्र गर्ग (बल्ला) शाहाबाद, राममूर्ति धीमान जीरकपुर, मनप्रीत सिंह कालड़ा उगाला, हरमीत तुली एवं हेमंत तुली मै. मारकंडेश्वर फाइनेंस जीरकपुर, जोगिंदर पाल जैन मै. पोरस निटवेयर लुधियाना, शाहाबाद के एसएचओ सुनील वत्स, श्याम लाल पोपली, महेंद्र पोपली, शगन लाल गुंबर ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके वैवाहिक जीवन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के समापन पर मंदिर परिसर में दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज ऋषि गंभीर, बलदेव राज चावला, सुनील भसीन, ओम प्रकाश कालड़ा, उपेंद्र गंभीर, नगर पालिका के प्रधान डॉ. गुलशन क्वात्रा, बृजमोहन गौतम, राजकुमार गाबा, सुखदेव सैनी, सोमनाथ सैनी, सुभाष बहल, सुशील शर्मा, नीटू गंभीर, मदन गंभीर, सतीश खनेजा, जगदीश कवातरा, राजेंद्र भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×