नकाबपोशों ने सरपंच के देवर को मारी गोली, गंभीर
पलवल, 27 जून (हप्र) नकाबपोश बदमाशों ने बृहस्पतिवार को फाटनगर गांव में महिला सरपंच के देवर को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची हसनपुर थाना...
पलवल, 27 जून (हप्र)
नकाबपोश बदमाशों ने बृहस्पतिवार को फाटनगर गांव में महिला सरपंच के देवर को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची हसनपुर थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर वारदात की जानकारी जुटानी शुरू की है। फाटनगर गांव निवासी सतवीर ने बताया कि उनकी पत्नी गीता देवी गांव की सरपंच हैं।
उसका छोटा भाई जोगेंद्र कार्य से गांव में जा रहा था। उसी दौरान बाइक पर दो नकाबपोश युवक आए और उसके भाई को गोली मार दी। गोली उसके भाई जोगेंद्र के पेट में लगने से वह जमीन पर गिर गया। जोगेंद्र के गिरते ही आरोपी युवक मौके से बाइक पर फरार हो गए। सूचना मिलते ही गांव के लोग व हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।