मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Martyr Subedar Tribute : प्रेम कुमार धूमल ने शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार को दी श्रद्धांजलि

Martyr Subedar Tribute : प्रेम कुमार धूमल ने शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार को दी श्रद्धांजलि
Advertisement

हमीरपुर, 10 मई (कपिल बस्सी)

Martyr Subedar Tribute : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अपने आवास समीरपुर से प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान से हुई मुठभेड़ के दौरान जिला कांगड़ा के शाहपुर निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार की वीरगति का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है।

Advertisement

यह अपूरणीय क्षति न केवल उनके परिवार के लिए बल्किपूरे राष्ट्र के लिए एक गहरा आघात है। मेजर पवन कुमार ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसे भारतवर्ष युगों-युगों तक स्मरण करता रहेगा। उनका साहस, समर्पण और राष्ट्रप्रेम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

धूमल ने कहा कि इस कठिन घड़ी में हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हम सब उनके साथ इस दु:ख में सहभागी हैं। धूमल ने कहा कि राष्ट्र उनके इस महान बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHamirpurHindi Newslatest newsMartyr Subedar Major Pawan Kumar TributePakistan encounterPrem Kumar Dhumalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार