Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Martyr Subedar Tribute : प्रेम कुमार धूमल ने शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार को दी श्रद्धांजलि

Martyr Subedar Tribute : प्रेम कुमार धूमल ने शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार को दी श्रद्धांजलि
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हमीरपुर, 10 मई (कपिल बस्सी)

Advertisement

Martyr Subedar Tribute : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अपने आवास समीरपुर से प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान से हुई मुठभेड़ के दौरान जिला कांगड़ा के शाहपुर निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार की वीरगति का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है।

यह अपूरणीय क्षति न केवल उनके परिवार के लिए बल्किपूरे राष्ट्र के लिए एक गहरा आघात है। मेजर पवन कुमार ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसे भारतवर्ष युगों-युगों तक स्मरण करता रहेगा। उनका साहस, समर्पण और राष्ट्रप्रेम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

धूमल ने कहा कि इस कठिन घड़ी में हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हम सब उनके साथ इस दु:ख में सहभागी हैं। धूमल ने कहा कि राष्ट्र उनके इस महान बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

Advertisement
×