गन्नौर में 23 लाख की लागत से निखरेगा शहीद मुकेश त्यागी द्वार
गन्नौर (सोनीपत), 2 जुलाई (हप्र)गन्नौर के रेलवे रोड स्थित शहीद चौक पर बने शहीद मुकेश त्यागी द्वार का अब नगर पालिका द्वारा 23 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बुधवार को विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया और शहीद मुकेश त्यागी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विधायक कादियान ने कहा कि गढ़ी केसरी निवासी मुकेश त्यागी ने 1993 में देशसेवा के दौरान शहादत दी थी, जिनकी स्मृति में यह द्वार बनाया गया था। अब इस द्वार को नया रूप देकर उस पर शहीद का नाम पत्थर पर अंकित किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान को याद रखें।
उन्होंने कहा कि शहीदों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है और यह द्वार उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। नगर के मध्य में यह भव्य स्मृति द्वार उनकी शहादत को अमर बनाएगा।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी, नायब तहसीलदार गजे सिंह, पार्षद अंकित त्यागी, सुनील पटवारी, अमित त्यागी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।