ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फर्जी आधार कार्ड दिखाकर की शादी, आरोपी रिमांड पर

फरीदाबाद, 4 सितंबर (हप्र) सेंट्रल थाने की टीम ने पॉस्को एक्ट, बाल विवाह और अपहरण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आदित्य (20) है जो उत्तर...
Advertisement

फरीदाबाद, 4 सितंबर (हप्र)

सेंट्रल थाने की टीम ने पॉस्को एक्ट, बाल विवाह और अपहरण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आदित्य (20) है जो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के सेंट्रल थानाक्षेत्र में रह रहा था। आरोपी बार्बर का काम करता है जिसने 15 अगस्त 2024 को अपने पड़ोस में रहने वाली एक 15 वर्षीय लड़की को शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ रायबरेली ले गया। जहां आरोपी की बुआ रहती थी। पीड़ित परिवार की तरफ से 15 अगस्त को ही सेंट्रल थाने में शिकायत दी गई, जिसके आधार पर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करके लड़की की तलाश शुरू की गई। आरोपी ने रायबरेली में लड़की का फर्जी आधार कार्ड बनवाया जिसमें लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक दर्शायी गई। इसके बाद आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड के आधार पर लड़की से मंदिर में शादी की और शादी के बाद लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता के आधार पर 3 सितंबर को लड़की को रायबरेली से बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार करके मामले में पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त करके उसकी धरपकड़ की जाएगी।

Advertisement

Advertisement