Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धोखे से की शादी, पति निकला समलैंगिक

हरियाणा में महिला आयोग के पास पहुंच रहे मामले 
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
दिनेश भारद्वाज/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 21 अप्रैल
हरियाणा राज्य महिला आयोग में 24 से अधिक महिलाओं ने अपने जीवनसाथी के खिलाफ शिकायतें दी हैं। इनमें तीन मामलों में आरोप है कि युवाओं ने धोखे से विवाह कर लिया और बाद में उनके समलैंगिक होने का पता चला। समलैंगिकता से जुड़े दो मामलों में आयोग ने सुनवाई शुरू की है। एक मामले में शिकायत करने वाली महिला, हरियाणा पुलिस में अधिकारी हैं। उसके पति भी सरकार में क्लास-वन अधिकारी हैं। आरोपी को कई बार पेश होने का नोटिस दिया जा चुका है। आयोग ने इस मामले में मई के पहले सप्ताह में सुनवाई करने का मन बनाया है। अभी तारीख तय नहीं हुई है। पिछली तारीख पर आरोपी अधिकारी की ओर से उसके माता-पिता आयोग में पेश हुए थे। आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने उन्हें सुना, लेकिन वह आरोपी अधिकारी के इस रवैये से संतुष्ट नहीं हैं। शिकायतकर्ता ने मेंटली और फिजिकली टॉर्चर करने के आरोप भी लगाए हैं। दूसरे मामले में भी हरियाणा पुलिस की एक महिला कर्मचारी ने अपने पति के खिलाफ आयोग में शिकायत की है। आरोप है कि उसके पति ने धोखे में रखकर शादी की। विवाह के बाद पता चला कि वह समलैंगिक है। इस वजह से घर में झगड़ा शुरू हो गया। तीसरे मामले में सुनवाई होल्ड पर रखी गयी है, क्योंकि शिकायतकर्ता ने खुद आयोग के सामने कहा है कि अभी पंचायती तौर पर समझौते की कोशिश चल रही है।

विदेश भागे पतियों के खिलाफ भी शिकायतें

महिला आयोग के पास 22 से अधिक ऐसी शिकायतें आयी हैं, जिनमें महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि उनके पति शादी के बाद विदेश चले गये और लौटकर नहीं आये। इनमें से कुछ ऐसे आरोपी भी हैं, जिन्होंने विदेश में दूसरी शादी कर ली है और वहां उनके बच्चे भी हैं। ऐसी ही एक मामले में आयोग के दखल के बाद तलाक हुआ है। इस मामले में आरोपी नौ वर्षों से विदेश में था और उसने वहां दूसरा परिवार बसाया हुआ है। आयोग अभी तक ऐसे पांच केस सुलझा चुका है। बाकी मामलों में नोटिस भेजे जा रहे हैं।
समलैंगिक होने के बावजूद शादी करने के तीन मामले महिला आयोग के पास आये हैं। दो मामलों में सुनवाई चल रही है। हरियाणा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी को भी नोटिस दिया गया है। मई के पहले सप्ताह में इस मामले में एक और सुनवाई का मौका दिया जाएगा। शादी करके विदेश जाने और वहां बसने के बाद दूसरी शादी करने की भी 22 से अधिक शिकायतें आयी हैं। आयोग सभी शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है।
- रेणु भाटिया, चेयरपर्सन, हरियाणा महिला आयोग
Advertisement
×