मार्केट कमेटी चेयरमैन, उपचेयरमैन ने संभाला पदभार
मार्केट कमेटी यमुनानगर तथा जगाधरी के चेयरमैन राकेश त्यागी तथा विपुल गर्ग एवं उपचेयरमैन मोहित बंसल तथा चौधरी ठाठ सिंह ने सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद बुधवार को अपने कार्यालय अनाज मंडी में जाकर कार्यभार संभाल लिया है। सभी पदाधिकारी ढोल-बाजे व पार्टी कार्यकर्ता तथा शुभचिंतकों के साथ मंडी स्थित कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी कंवरपाल गुर्जर द्वारा दोनों ही चेयरमैन को उनकी चेयर पर बिठाया गया।
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है और आगे भी कर रही है। मार्केट कमेटी के अध्यक्ष इसीलिए बनाए जाते हैं कि आढ़ती तथा किसान के बीच समन्वय बनाकर रखा जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जो 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रहा है जबकि अन्य राज्य तीन या चार फसल खरीदते हैं। नवनियुक्त चेयरमैन राकेश त्यागी तथा विपुल गर्ग ने कहा कि वह अपना कार्य ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे तथा सरकार की उम्मीद पर खरा उतरेंगे। इस दौरान यमुनानगर मार्केट कमेटी के सचिव मोहित बैरी तथा जगाधरी मार्केट कमेटी के सचिव विशाल ने नवनियुक्त चेयरमैन तथा उप चेयरमैन का अभिनंदन किया।
इस मौके पर समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष रोजी मलिक आनंद, व्यापारिक कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, सौरव मानिकटाला, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल, भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव प्रताप बजाज, पार्षद रुचि शर्मा, एनिमेंटपर्सन सुरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र त्यागी, सतपाल शर्मा, गौरव त्यागी, मायाराम शर्मा, संजीव गोंधी, भरत शर्मा, मनोरमा चौधरी, अशोक मेंहदीरत्ता, जेएन कश्यप, कृष्ण सिंगला, राजेश कौशिक एवं वीरेंद्र त्यागी सहित पार्टी के नेता व पार्षद उपस्थित रहे।