Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने लांच किया वाल्व क्लिनिक

कार्डियक केयर में क्रांतिकारी स्वास्थ्य सेवा समाधान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद में बुधवार को वाल्व क्लिनिक का शुभारंभ करते रीजनल डायरेक्टर डॉ. अजय डोगरा, कार्डियोलॉजी एचओडी डा. राकेश राय सपरा और डा. गजिंदर कुमार गोयल। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 28 फरवरी (हप्र)

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने हृदय देखभाल (कार्डियक केयर) में वाल्व क्लिनिक की शुरुआत कर फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए हृदय स्वास्थ्य प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए समर्पित हेल्थ केयर नवीनीकरण में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। क्लिनिक का लांच डॉ. अजय डोगरा, रीजनल डायरेक्टर मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद द्वारा किया गया। उनके साथ मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में कार्डियोलॉजी एचओडी डा. राकेश राय सपरा और डा. गजिंदर कुमार गोयल भी शामिल रहे। लॉन्च में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अपूर्व पटेल, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी एंड स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज इंटरवेंशन, यूएसए उपस्थित थे।

Advertisement

डॉ. अपूर्व पटेल नॉर्थवेल हेल्थ लेनॉक्स हिल हॉस्पिटल यूएसए के साथ कार्डियोलॉजी और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर और स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज विशेषज्ञ के रूप में जुड़े हुए हैं। उन्होंने क्लीवलैंड क्लिनिक (क्लीवलैंड, ओएच) में आंतरिक चिकित्सा और माउंट सिनाई बेथ इजराइल अस्पताल में हृदय रोग में प्रशिक्षण लिया। उन्होंने डेबेकी हार्ट एंड वैस्कुलर सेंटर, ह्यूस्टन मेथोडिस्ट हॉस्पिटल, टेक्सास, यूएसए में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी और स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज इंटरवेंशन में अपनी फेलोशिप पूरी की। उन्हें कई अकादमिक प्रशंसा और शोध पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

Advertisement
×