पिहोवा में मारकंडा नदी के उफान से कई गांव प्रभावित, रात को SDM भी मौके पर पहुंचे
पिहोवा हलके के डबरा, मडाडा, नेसी सहित कई गांव इन दिनों बाढ़ के पानी की चपेट में हैं। मारकंडा नदी उफान पर है और नेसी गांव में कल बांध टूटने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया। हालात बिगड़ते देख किसानों...
Advertisement
पिहोवा हलके के डबरा, मडाडा, नेसी सहित कई गांव इन दिनों बाढ़ के पानी की चपेट में हैं। मारकंडा नदी उफान पर है और नेसी गांव में कल बांध टूटने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया। हालात बिगड़ते देख किसानों ने खुद ही बांध की मरम्मत की।
गत रात करीब 1 बजे जलबेड़ा हेड पर गेज लेवल 6.3 फीट तक पहुंचने की सूचना मिली, जिससे आसपास के इलाकों और सिंचाई पंप हाउस को खतरा उत्पन्न हो गया। सूचना मिलते ही एसडीएम पिहोवा अभिनव सिवाच, एसडीओ, सिंचाई अधिकारी और सरपंच मौके पर पहुंचे। प्रशासन की मौजूदगी में रेत की बोरियां लगाकर तटबंधों को मजबूत किया गया और जल स्तर को नियंत्रित किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पंप हाउस में पानी घुसने से बचा लिया गया है। प्रशासन हालात पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है।
Advertisement
Advertisement
×