ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पूर्व चेयरमैन, सरपंचों समेत कई ने थामा कांग्रेस का दामन

होडल, 24 अगस्त (निस) होडल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को आज उस समय मजबूती मिली जब नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन सहित विधानसभा क्षेत्र के कई सरपंच, पूर्व सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों व लोगों ने कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था प्रकट...
होडल में नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन जयसिंह राबिया और उनके समर्थकों को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत करते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान। -निस
Advertisement

होडल, 24 अगस्त (निस)

होडल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को आज उस समय मजबूती मिली जब नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन सहित विधानसभा क्षेत्र के कई सरपंच, पूर्व सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों व लोगों ने कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान को चुनाव में हजारों मतों से जिताने का आश्वासन दिया। होडल नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन जयसिंह राबिया, हुकुम सिंह राबिया, वीरेंद्र पूर्व सरपंच सेवली, जिले सिंह राबिया, सुरेंद्र वशिष्ठ पूर्व पार्षद, नंद किशोर पूर्व पार्षद, आशीष गुप्ता, बेढा पट्टी के पूर्व सरपंच चंदन, गजन पूर्व जिला पार्षद, पूर्व सरपंच, परमा नंबरदार, रोहताश पार्षद, निब्बो पहलवान, मुदा पहलवान, संजय सरपंच हसनपुर, सहनौली सरपंच कुलदीप बघेल, धर्मबीर पूर्व सरपंच डकोरा, कुलदीप ब्लॉक समिति सदस्य, मांगेराम बाबूजी, हरगोविंद पूर्व जिला परिषद खाम्बी, राजू ब्लॉक समिति के पूर्व वाईस चेयरमैन, निरंजन राव, शंकर दादा, डॉ. एम कौशिक, डॉक्टर निरंजन, मोहन अमरचंद ने कांग्रेस में शामिल होकर अपनी आस्था जतायी। इस अवसर पर उदयभान ने सभी को कांग्रेस का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement