मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीघल सीएचसी संेटर में मिली कई खामियां

झज्जर, 19 सितंबर (हप्र) बेरी सब डिवीजन के तहत आने वाली डीघल सीएचसी सेंटर पर मंगलवार को सीएम फ्लाईंग ने अचानक छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान सीएचसी पर अनेक खामियां मिली। छापा मारने वाली टीम मेें सीएम फ्लाईंग के...
Advertisement

झज्जर, 19 सितंबर (हप्र)

बेरी सब डिवीजन के तहत आने वाली डीघल सीएचसी सेंटर पर मंगलवार को सीएम फ्लाईंग ने अचानक छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान सीएचसी पर अनेक खामियां मिली। छापा मारने वाली टीम मेें सीएम फ्लाईंग के साथ गुप्तचर विभाग के लोग भी शामिल रहे। जिस समय सीएम फ्लाईग की रेड़ हुई उसी दौरान सीएचसी सेंटर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सीएम फ्लाईंग का नेतृत्व कर रहे एसआई रामनिवास ने बताया कि पिछले काफी दिनों से डीघल सीएचसी सेंटर पर अनेक खामियां होने की शिकायतें मिल रही थी। उन्हीं शिकायतों को अमल में लाते हुए मंगलवार को डीघल सीएचसी सेंटर पर छापा मारा गया। छापे के दौरान सेंटर पर अनेक खामियां मिली। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान सामने आया था कि क्षेत्र के दो लोगों ने सीएम विंडो पर सीएचसी सेंटर से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन सीएम विंडो देखने वाले सीएचसी के कर्मचारी ने इन शिकायतों का निपटारा होने से पहले ही इन्हें बंद कर दिया गया। मौके से सम्बंधित शिकायतकर्ताओं को भी फोन लगाए गए। उसके बाद ही पता चला कि उनकी शिकायतेें ज्यों की त्यों है और उनका निपटारा नहीं हुआ है। इसके लिए अलावा मुख्य रूप से एक बात ओर देखने में आई कि सीएचसी सेंटर पर कार्यरत एसएमओ बायो मैट्रिक का उपयोग हीं नहीं कर रहे थे। जिसकी वजह से यह सुनिश्चित नहीं हो पा रहा था कि एसएमओ साहब आते कब है और डयूटी से जाते कब है।

Advertisement

Advertisement
Show comments