एशियन पैरा गेम्स में शॉटपुट में दम दिखाएगा मनु खटकड़
उचाना (निस) एशियन पैरा गेम्स-2023 में देश के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है। अब 22 अक्तूबर से चीन में पैरा एशियन गेम्स में होने जा रही है। इन गेम्स में बांगर के खटकड़ गांव का बेटा मनु खटकड़ अपना...
Advertisement
उचाना (निस)
एशियन पैरा गेम्स-2023 में देश के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है। अब 22 अक्तूबर से चीन में पैरा एशियन गेम्स में होने जा रही है। इन गेम्स में बांगर के खटकड़ गांव का बेटा मनु खटकड़ अपना जौहर दिखाएगा। एशियन पैरा गेम्स में मन्नु का शॉट पुट में चयन हुआ है। बांगर का ही नहीं बल्कि प्रदेश, देश का नाम रोशन करने का काम किया है। दिल्ली एयरपोर्ट से वो चीन के लिए 16 अक्तूबर को उड़ान भर चुका है। मनु के पिता कुलदीप ने बताया कि 2017 यूथ एशियन पैरा गेम्स में 200 मीटर दौड़, ज्वैलिन थ्रो में गोल्ड मेडल मनु जीत चुका है। ये गेम्स दुबई में हुए थे। चीन में 22 से 28 अक्तूबर तक एशियन गेम्स होंगे।
Advertisement
Advertisement
×