मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मानव मित्र मंडल ने शिक्षाविद् बलबीर गुप्ता को दी श्रद्धांजलि

नरवाना, 12 जुलाई (निस) सनातन धर्म शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक रहे शिक्षाविद् बलबीर चंद गुप्ता की छठी पुण्यतिथि पर मानव मित्र मंडल ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। शाखा सचिव नरेश वत्स ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की शुरूआत बलबीर गुप्ता...

नरवाना, 12 जुलाई (निस)

सनातन धर्म शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक रहे शिक्षाविद् बलबीर चंद गुप्ता की छठी पुण्यतिथि पर मानव मित्र मंडल ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। शाखा सचिव नरेश वत्स ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की शुरूआत बलबीर गुप्ता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने से हुई। गायक राहुल शर्मा ने प्रेरणा गीत से कार्यक्रम का आगाज किया। नगर परिषद के पूर्व प्रधान भारत भूषण गर्ग ने बलबीर गुप्ता के जीवन पर प्रकाश डाला। शिक्षक माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बलजीत गोयत को बलबीर चंद स्मृति शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। मुख्य वक्ता मेवा सिंह नैन व वेदांता स्कूल के निदेशक प्रदीप नैन ने बलबीर चंद गुप्ता के समाज सेवा के क्षेत्र में महती भूमिका पर प्रकाश डाला। शिक्षाविद की स्मृति में क्षेत्र के 15 मेधावी विद्यार्थियों को नकद छात्रवृत्ति व उपहार प्रदान किये व उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मौके पर अनिल गर्ग, महावीर गुप्ता, वीरेन्द्र मलिक, रेणुका गौतम, अनिल वत्स, नरेन्द्र गर्ग, रानी चितारा, प्रवीण पांचाल, अचल मित्तल, रोबिन गर्ग, नितिन गर्ग, राजेश सिंगला, धर्मेंद्र शर्मा, अंजना मेहता, इंदू वधवा, सुमन ढांढा, सविता शर्मा, वीनस, संगीता जेठी, असीम राना, संतोष जेठी मौजूद रहे।

 

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news