मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानीपत में सड़क पर बने गहरे गड्ढे में गिरने से व्यक्ति की मौत

पानीपत, 16 जुलाई (निस) पानीपत के गांव नवादा आर से सनौली कलां जाने वाली सड़क पर रविवार को एक व्यक्ति की सड़क पर बने करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। मृतक अपनी लड़की के साथ...
Advertisement

पानीपत, 16 जुलाई (निस)

पानीपत के गांव नवादा आर से सनौली कलां जाने वाली सड़क पर रविवार को एक व्यक्ति की सड़क पर बने करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। मृतक अपनी लड़की के साथ अपनी बकरियों को लेकर खेतों के आसपास चारा खिलाने के लिये लेकर जा रहा था। मृतक शनिवार को ही हरिद्वार से कांवड़ लेकर कई दिनों के बाद गांव में आया था। जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र ईश्वर निवासी गांव नवादा पार मेहनत मजदूरी का काम करता था और उसकी चार लड़कियां है। राजेश रविवार को अपनी दूसरे नंबर की लड़की पलक(14) के साथ अपनी 7-8 बकरियों को गांव सनौली कलां के खेतों की तरफ चारा आदि खिलाने के लिये लेकर जा रहा था। गांव नवादा आर से सनौली कलां जाने वाली सड़क पर पुरानी रेत की खान के चलते यमुना के टूटे हुए तटबंध का पानी गुजरने से सड़क पर 15-20 फीट गहरा गड्ढा बना हुआ है। पैर फिसलने से वह उस गहरे गड्ढे में गिर गया, आसपास के लोगों ने करीब 15 मिनट बाद उसको पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गड्ढेगिरनेपानीपतव्यक्ति
Show comments