मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मलावी उच्चायोग की राजनयिक बीट्राइस ने किया नीलम यूनिवर्सिटी का दौरा

कैथल, 10 जुलाई (हप्र) मलावी उच्चायोग की राजनयिक एवं शिक्षा अताशे बीट्राइस ने नीलम यूनिवर्सिटी का आधिकारिक दौरे किया। यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने और भारत तथा मलावी के बीच सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संबंधों को सुदृढ़ करने...
Advertisement

कैथल, 10 जुलाई (हप्र)

मलावी उच्चायोग की राजनयिक एवं शिक्षा अताशे बीट्राइस ने नीलम यूनिवर्सिटी का आधिकारिक दौरे किया। यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने और भारत तथा मलावी के बीच सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। बीट्राइस का विश्वविद्यालय के शीर्ष नेतृत्व द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसमें वीसी डॉ. शमीम अहमद, डीन अकादमिक डॉ. आरके गुप्ता, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की डीन डॉ. रेखा गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय छात्र विकास प्रकोष्ठ की निदेशक डॉ. एकता चहल, सहायक रजिस्ट्रार सरबजीत, रजिस्ट्रार डॉ. राजीव दहिया, आईएसडीसी की महासचिव डॉ. सुमन, आतिथ्य प्रभारी अशोक कुमार व सभी सम्मानित विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य मौजूद रहे। बीट्राइस ने उत्कृष्टता, नवाचार और वैश्विक प्रासंगिकता पर आधारित उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय की अटूट प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने विविध राष्ट्रीयताओं के छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ बनाने हेतु दूरदर्शी पहल करने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। बीट्राइस ने अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक साझेदारियों के महत्व पर जोर दिया और एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय तथा मलावी के संस्थानों के बीच आगे के शैक्षणिक सहयोग की संभावनाओं को तलाशने में गहरी रुचि व्यक्त की।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments