Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

युवाओं को कंप्यूटर में दक्ष बनाना सबसे बड़ी राष्ट्र सेवा : राजेश जैन

पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी ने किया 24वें नि:शुल्क कंप्यूटर सत्र का शुभारंभ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चीका में लड़कियों को सर्टिफिकेट प्रदान करते राजेश जैन, संजीव बंसल व पंजाबी सोसाइटी के सदस्य। -निस
Advertisement

रविवार को पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी चीका ने अपना 24वां नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ किया। पंजाबी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मां वैष्णो देवी इंटरनेशनल ट्रस्ट के फांउडर राजेश जैन व रोटरी क्लब चीका के फाउंडर संजीव बंसल (हैप्पी) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी के प्रधान डॉ. अशोक भठ्ठला व मंच संचालन हरविंद्र सिंह ने किया। रोटरी क्लब के प्रधान नरेश जैन, डॉ. सतीश मित्तल, गगन गोयल, अजय गोयल व अतुल गोयल ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। राजेश जैन ने कहा कि युवाओं को कंप्यूटर जैसे विषय में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना सबसे बड़ी राष्ट्र सेवा है और पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी चीका यह कार्य पिछले 15 वर्षों से निरंतर करती आ रही है। जैन ने कहा कि इस कार्य का श्रेय सोसाइटी के सदस्यों के साथ प्रमुख शिक्षाविद प्रो. राम लाल वधवा को जाता है। सोसाइटी के उपप्रधान दलीप सिंह मठाडू ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। प्रधान डॉ. अशोक भठ्ठला ने बताया कि सोसाइटी द्वारा अब तक लगभग 1500 बेटियों को नि:शुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण दे चुकी है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी नि:शुल्क सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण भी देती है। कार्यक्रम के दौरान 23वें सत्र में प्रशिक्षण ले चुकी लड़कियों को चितकारा यूनिवर्सिटी के अधिकारियों द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस मौके पर श्रवण वोहरा, कृष्ण राज वधावन, रमेश मिगलानी, सुनील शाह, प्रेम वधवा, सुरेश सेठी, श्रवण खट्टर, पवन गर्ग, सुरेश गर्ग सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×