मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मक्खन सिंह लबाना ने संभाली जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने दिलाई शपथ, पूर्व मंत्री असीम गोयल ने बैठाया चेयर पर
अम्बाला शहर में शनिवार को पूर्व मंत्री असीम गोयल जिला परिषद अध्यक्ष मक्खन सिंह लबाना को कुर्सी ग्रहण करवाते हुए।-हप्र
Advertisement

आज जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मक्खन सिंह लबाना ने शपथ ग्रहण कर विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। एडीसी कार्यालय के कांफ्रेस हाल में उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिला परिषद के अध्यक्ष मक्खन सिंह को शपथ भी दिलवाई। उसके बाद पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला ने लबाना को कुर्सी पर बिठाकर उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद गगनदीप, भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा के साथ साथ जिला परिषद के सदस्यगण व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने जिला परिषद के अध्यक्ष को शुभकामनाएं देेते हुए कहा कि धनतेरस के अवसर पर मक्खन सिंह लबाना ने पदभार ग्रहण किया है। धनतेरस का मतलब सुख समृद्धि है, जिसका पुराणों में भी वर्णन है। उन्होंने कहा कि मक्खन सिंह लबाना समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं और निस्संदेह इनके पदभार ग्रहण करने से जिला परिषद के अंतर्गत आने वाले विकास कार्यों में तेजी आएगी और विकास के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने यह भी बताया लबाना ने बीते कल भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा व उनके साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और मुख्यमंत्री ने भी उन्हें जिला परिषद का प्रधान बनने पर बधाई दी है। इस अवसर पर मक्खन सिंह लबाना ने जिला परिषद का अध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला, भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा के साथ साथ पूरी भाजपा की टीम व संगठन का धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला परिषद के उपप्रधान करनैल सिंह, सदस्य गुरजीत, मुकेश, रजत सिंह, मनजीत कौर, पंकज सैनी, राजेश देवी, हरविन्द्र कौर, अंकिता, साक्षी गौड़, पिंकी देवी, सुखविन्द्र सिंह, दिपिका, भाजपा पदाधिकारी गुरविन्द्र सिंह माणकपुर, अनुभव अग्रवाल, संजीव गोयल टोनी, जसविन्द्र सिंह उगाड़ा, विनोद, चंद्रगुप्त बंसल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments