मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमृतकाल में संगठन को सेवा व संकल्प का केंद्र बनाएं : नायब

वर्चुअल माध्यम से 3 जिलों के भाजपा कार्यालयों का लोकार्पण
Advertisement

चंडीगढ़, 6 जुलाई (ट्रिन्यू)

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भारत अब ‘अमृतकाल’ में प्रवेश कर चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे दौर में भाजपा कार्यालय केवल संगठन के केंद्र नहीं, बल्कि सेवा, समाधान व संवाद के मंच बनने चाहिए।

Advertisement

मुख्यमंत्री रविवार को नयी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से झज्जर, सिरसा और कुरुक्षेत्र में नव निर्मित भाजपा जिला कार्यालयों के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह लोकार्पण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया गया। सैनी ने कहा कि ये तीनों नए कार्यालय न सिर्फ संगठन को मजबूती देंगे, बल्कि कार्यकर्ताओं के सेवा भाव को नई दिशा देंगे और पार्टी के संकल्प को और दृढ़ करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन विशेष है क्योंकि यह जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती का अवसर भी है। भाजपा अगले दो वर्षों तक देशभर में डॉ. मुखर्जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करेगी ताकि नई पीढ़ी को उनके विचारों, सिद्धांतों और राष्ट्र के प्रति त्याग से प्रेरणा दी जा सके। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है और अखंड भारत के उनके स्वप्न को साकार किया है। सीएम ने यह भी कहा कि भाजपा उन दलों के लिए आईना है जो परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में एक पोस्टर लगाने वाला कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बन सकता है-मोदी जी और मैं स्वयं इसका उदाहरण हूं।

पार्टी कार्यालय बनें जनता की चौपाल

सैनी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इन कार्यालयों को केवल बैठकों का स्थान न मानें, बल्कि जनता की चौपाल बनाएं, जहां आम नागरिक अपनी समस्याएं रख सके और उन्हें सरकार की योजनाओं की सही जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि हरियाणा के 20 जिलों में भाजपा कार्यालय बन चुके हैं और शेष दो पानीपत और महेन्द्रगढ़ में अगस्त तक कार्यालय तैयार हो जाएंगे। इन कार्यालयों में मल्टीपर्पज हॉल, मीडिया सेंटर, पुस्तकालय, जनप्रतिनिधि कक्ष, कंप्यूटर रूम और अटल सेवा केंद्र जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।

nमुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब कार्यकर्ता पेड़ के नीचे बैठकर काम करते थे, आज उनके समर्पण से ये भव्य भवन बने हैं। ये भाजपा के ‘सेवा और संस्कार’ का प्रतीक हैं, जहां कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण और जनसेवा का ताना-बाना बुनते हैं। उन्होंने कहा कि अब हमें हरियाणा के हर दिल तक पहुंचना है और ‘विकसित भारत’ के संकल्प में ‘विकसित हरियाणा’ का नेतृत्व सुनिश्चित करना है।

Advertisement
Show comments