आज ही करें सीईटी फॉर्म में सुधार, फिर बंद होगा पोर्टल
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिए गए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए फॉर्म सुधार का शुक्रवार 24 अक्तूबर को आखिरी दिन है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सुधार पोर्टल बृहस्पतिवार की रात 11:59 बजे बंद हो जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा।सीईटी 2025 के लिए कुल 13.48 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित हुई थी। दोनों दिनों में लगभग 12.5 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। हालांकि सरकार ने पहले कहा था कि रिजल्ट एक महीने के भीतर घोषित किया जाएगा, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। इस बीच हाईकोर्ट ने पहली जुलाई को दिए गए आदेश के तहत सुधार पोर्टल खोलने का निर्देश दिया।हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचसीएससी) ने नोटिस में स्पष्ट किया था कि उम्मीदवार 17 अक्टूबर से 24 अक्तूबर के बीच पोर्टल पर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सभी अभ्यर्थी समय रहते अपने आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार करें। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समयावधि के बाद किसी को अतिरिक्त मौका नहीं मिलेगा।
सुधार पोर्टल पर उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत विवरण, फोटो, दस्तावेज और अन्य आवश्यक जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं। सुधार प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग सीईटी 2025 का रिजल्ट घोषित करेगा। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न विभागों में ग्रुप-सी के पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों की योग्यता तय करेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर समय पर लॉग इन कर सुधार कर लें ताकि किसी भी तकनीकी समस्या या अनदेखी के कारण उन्हें परेशानी न हो।
