मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नरवाना में CIA पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बदमाशों के साथ मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार

नरवाना, 15 जून (नरेन्द्र जेठी/निस) Haryana News: नरवाना में 2 दिन पहले दुकानदार को गोली मारकर कैश से भरा बैग छीनने वाले बदमाशों के साथ नरवाना CIA पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने CIA इंचार्ज सुखदेव सिंह पर फायरिंग...
मुठभेड़ में घायल बदमाश। निस
Advertisement

नरवाना, 15 जून (नरेन्द्र जेठी/निस)

Haryana News: नरवाना में 2 दिन पहले दुकानदार को गोली मारकर कैश से भरा बैग छीनने वाले बदमाशों के साथ नरवाना CIA पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने CIA इंचार्ज सुखदेव सिंह पर फायरिंग की तो बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी है और उन्हें नरवाना के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

Advertisement

आरोपियों की पहचान अंकित, अंकुश और लक्ष्य के रूप में हुई है। तीनों ही नरवाना के रहने वाले हैंं। शुक्रवार शाम को नरवाना के धौला कुआं के सौरभ गर्ग अपनी करियाणा की दुकान में बैठा हुआ था।

धौला कुआं के पास उनकी करीब 100 साल पुरानी सेठ प्रतापमल के नाम से किराना की दुकान है। सौरभ गर्ग दुकान को बंद करके घर जाने की तैयारी में था। तभी रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर एक स्कूटी पर दो युवक आए।

जिन्होंने सौरभ गर्ग पर फायरिंग की। सौरभ को दो गोली लगी। सौरभ गर्ग को गोली मारने के बाद युवक उससे पैसों से भरा बैग छीन कर वहां से फरार हो गए थे। सौरभ गर्ग को एक गोली पेट में और एक गोली जांघ में लगी थी। परिजनों द्वारा उसे हिसार के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है।

वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी अमित भाटिया, शहर थाना पुलिस और सीआईए टीम मौके पर ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बदमाश स्कूटी सवार युवकों की पहचान के लिए घटनास्थल के पास ही ज्वेलर की दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाले। जिससे गोली मारने वाले युवकों की पहचान हो गई।

एसपी कुलदीप सिंह ने जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए तो सीआईए पुलिस जांच में जुट गई और आरोपियों की पहचान कर के उन्हें ट्रेस किया। नरवाना सिरसा ब्रांच नहर के पास आरोपियों की लोकेशन मिली तो सीआईए पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सुखदेव सिंह बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों को पैर में गोली लगी।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsNarwana Newsनरवाना समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार