CIA नरवाना की बड़ी कार्रवाई, दो लोडेड देसी पिस्तौल सहित दो आरोपी गिरफ्तार
नरवाना, 1 मई (नरेंद्र जेठी/निस
Narwana News: जिला जींद की सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए दो अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को लोडेड देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व व डीएसपी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में की गई।
सीआईए नरवाना इंचार्ज उपनिरीक्षक सुखदेव सिंह के अनुसार, पहली कार्रवाई गांव पिपल्था में की गई। मुख्य सिपाही रणधीर सिंह के नेतृत्व में टीम को सूचना मिली कि संदीप उर्फ दीप पुत्र सुभाष (निवासी पिपल्था) अवैध हथियार लेकर कहीं बाहर जाने की फिराक में है।
टीम ने तत्काल रैड कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी में उसकी पेंट की जेब से 12 बोर का लोडेड देसी पिस्तौल बरामद हुआ, जिसके लिए उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था। आरोपी के खिलाफ थाना गढ़ी में FIR संख्या 75, दिनांक 30/04/2025, धारा 25(1बी)ए/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी कार्रवाई मुख्य सिपाही हरदीप सिंह के नेतृत्व में धमतान साहिब गांव में की गई। टीम रेलवे रोड पर गश्त कर रही थी कि रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहा एक युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। संदेह होने पर टीम ने उसे काबू किया। पूछताछ में उसकी पहचान आदर्श उर्फ रॉकी पुत्र लखीराम, निवासी पिपल्था के रूप में हुई। उसकी तलाशी में भी 12 बोर का लोडेड देसी पिस्तौल मिला, जिसका कोई वैध लाइसेंस नहीं था। आरोपी के खिलाफ थाना गढ़ी में FIR संख्या 76, दिनांक 30/04/2025, धारा 25(1बी)ए/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।