Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहीद विजय के गांव में बनेगा मुख्य द्वार व ई-लाइब्रेरी : कृष्ण लाल पंवार

पानीपत, 1 दिसंबर (वाप्र) प्रदेश के पंचायत, विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रविवार को कारगिल शहीद हवलदार विजय के गांव पूठर में आयोजित सम्मान समारोह में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि शहीद हमारे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत में रविवार को शहीद सम्मान समारोह में विचार रखते पंचायत, विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाला पंवार। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 1 दिसंबर (वाप्र)

प्रदेश के पंचायत, विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रविवार को कारगिल शहीद हवलदार विजय के गांव पूठर में आयोजित सम्मान समारोह में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि शहीद हमारे लिए प्रेरणा है। हमें उनकी शहादत को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने गांव में शहीद के नाम से ई लाइब्रेरी बनवाने व शहीद के नाम से मुख्य द्वार बनवाने का भी आश्वासन दिया।

Advertisement

मंत्री ने बलाना गांव की जमीन पर बनने वाले सैनिक भवन कांप्लेक्स का शिलान्यास भी किया। उन्होंने अपने कोटे से 21 लाख रुपए सैनिक कांप्लेक्स में सहयोग के रूप में प्रदान करने की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना में हर दसवां जवान हरियाणा का है। केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा करके सैनिकों का सम्मान किया है। मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में सरकार 2 लाख युवाओं को रोजगार देगी।

इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी व ग्राम पंचायत द्वारा जो मांग पत्र सोपा गया उसे पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस इस मौके उनका फूल की मालाएं पहनाकर, शॉल भेंट करके उनका अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में शहीद के पुत्र सचिन, सुधीर, कर्नल रामकुमार, पूर्व पार्षद रंजीता कौशिक, कैप्टन सुधीर, थाना प्रभारी विनोद,सतबीर पांचाल, हरपाल के अलावा सैनिक व शहीद विजय के परिजन मौजूद रहे।

Advertisement
×