मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महेंद्र बजाज बने जगाधरी क्लब के वरिष्ठ उप प्रधान

जगाधरी, 5 मई (हप्र) रविवार को जगाधरी क्लब का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी आदेश गुप्ता ने बताया कि महेंद्र बजाज ने 236 वोट लेकर प्रधान का चुनाव जीत लिया। उनके मुकाबले में विकास बंसल को...
जगाधरी क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी। - हप्र    
Advertisement

जगाधरी, 5 मई (हप्र)

रविवार को जगाधरी क्लब का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी आदेश गुप्ता ने बताया कि महेंद्र बजाज ने 236 वोट लेकर प्रधान का चुनाव जीत लिया। उनके मुकाबले में विकास बंसल को 166 मत मिले ।उन्होंने बताया जूनियर उपप्रधान के लिए तुषार बंसल 230 वोट लेकर चुने गए। उनके मुकाबले में मनीष गुप्ता को 167 वोट मिले।

Advertisement

आदेश गुप्ता ने बताया कि खेल सचिव का चुनाव संदीप गुप्ता ने 222 मत लेकर जीत लिया। उनके मुकाबले में दीपक अग्रवाल को 174 वोट मिले। उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव के लिए अश्वनी सिंगला, महासचिव के लिए अंकुर गोयल व कैशियर के लिए विनीत गर्ग का चुनाव पहले ही निर्विरोध हो चुका है। चुनाव नतीजा आते ही विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों ने जमकर खुशी का इजहार किया।           

Advertisement
Show comments