ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा से सटे राजस्थान के गांव ढिलकी में खेत की खुदाई में मिली भगवान महावीर की मूर्तियां

खेत को समतल करते समय निकली मूर्तियां
खेत से निकली महावीर स्वामी की मूर्तियां। ट्रिब्यून
Advertisement

ऐलनाबाद, 28 मई (निस)

हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के गांव ढिलकी में खेत की जमीन को समतल करने के दौरान भगवान महावीर की दो प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। हालांकि यह मूर्तियां कब की हैं अभी यह पता नहीं चल पाया है। इसका पता जांच के बाद ही चलेगा।

Advertisement

किसान पूर्ण राम बुडानिया के खेत में महावीर स्वामी की मूर्तियां मिलने की सूचना मिलने पर मूर्ति को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया। ग्रामीण रूपराम मिल ने बताया कि राजस्थान के गोगामेड़ी से करीब 9 किलोमीटर दूर नोहर तहसील के गांव ढिलकी में किसान पूर्ण राम बुडानिया द्वारा अपने खेत को समतल करवाया जा रहा है। इसी दौरान ट्रैक्टर के कराए से जब मिट्टी उठाई जा रही थी तो कोई मूर्ति नुमा वस्तु दिखाई दी। तब किसान ने वहां पर खुदाई की तो मूर्तियों को जमीन से निकाल कर सीधा रखा तो वह भगवान महावीर की मूर्तियां निकली।

मूर्तियां निलने की सूचना किसान ने ग्रामीणों को दी। ग्रामीण सूचना मिलने पर इनको देखने के लिए खेत की और दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि जांच के पता चला सकेगा कि मूर्ति कितने वर्षो पुरानी है और किस धातु की बनी है। इनका कहना है,कि भगवान महावीर की यह मूर्तियां सैकड़ों वर्ष पुरानी हो सकती हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव ढिलकी के पास हमेशा से ही कई प्रकार की प्राचीन वस्तुएं निकलती रहती हैं। यहां पर पुराने घड़े उनके ढक्कन और छोटी इंटे वगैरा आमतौर पर खेतों की जुताई करते समय निकल जाती हैं। इसके अलावा कई वर्ष पहले एक प्राचीन छोटी ईंटों से बना हुआ कुआं भी देखा गया, जिसकी ग्रामीण देखभाल करते रहते हैं।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsMahavir SwamiMahavir Swami StatueStatue found in excavationखुदाई में मूर्ति निकलीमहावीर स्वामीमहावीर स्वामी मूर्तिहरियाणा समाचारहिंदी समाचार