‘महर्षि वाल्मीकि ने दिखाया ज्ञान का मार्ग’
सीवन, 28 अक्तूबर (निस) महर्षि वाल्मीकि के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में सीवन नगर में वाल्मीकि समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा को वाल्मीकि समाज के हलका अध्यक्ष कन्नूराम वाल्मीकि ने झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। बाबा नांगा रोड...
सीवन, 28 अक्तूबर (निस)
महर्षि वाल्मीकि के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में सीवन नगर में वाल्मीकि समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा को वाल्मीकि समाज के हलका अध्यक्ष कन्नूराम वाल्मीकि ने झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। बाबा नांगा रोड पर स्थ्ति वाल्मीकि चौपाल से चलकर शोभायात्रा अम्बेडकर भवन, अस्पताल रोड, कैथल पटियाला मुख्य मार्ग से होते हुए वापस चौपाल पर पहुंची। कार्यक्रम के दौरान भंडारा संचालन की व्यवस्था पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह खारा की अध्यक्षता में की गई। कमेटी सदस्य चतर सिंह, कन्नू राम वाल्मीकि, दिलबाग सिंह, शुभम मलिक, मोनी मलिक सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने समस्त मानव जाति को आध्यात्मिक ज्ञान के साथ-साथ जीवन जीने की कला, सामाजिक ज्ञान एवं आर्थिक व राजनीतिक ज्ञान का मार्ग दिखाया। इस मौके पर दिलबाग सिंह सोथा ने शोभायात्रा में संगत को जूस वितरित किया।