कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में होगी महर्षि कश्यप पीठ की स्थापना
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में शनिवार को कमेटी रूम में कार्यकारी परिषद की 287वीं बैठक आयोजित हुई, जिसमें 23 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक निर्णय लिए गए। बैठक में पिछली कार्यकारी परिषद की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा उस पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की गई। कार्यकारी परिषद ने चयन समितियों की अनुशंसाओं पर प्रोफेसरों के पदोन्नयन, मुख्यमंत्री द्वारा महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर की गई घोषणा के अनुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में महर्षि कश्यप पीठ (चेयर) की स्थापना के लिए समिति द्वारा अपनी सिफारिशें प्रस्तुत की गई हैं तथा लेटरल एडमिशन नियमावली में संशोधनों को मंजूरी दे दी है। ये संशोधित नियम आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू होंगे।
बैठक में प्रो. संजीव बंसल, डीन, संकाय सामाजिक विज्ञान को स्थापना समिति में नामित करने की सिफारिश तथा विश्वविद्यालय कैलेंडर में पीएफ नियमों को सम्मिलित करने की समिति द्वारा सिफारिश प्रस्तुत की गई। बैठक में डॉ. सिम्मी वशिष्ठ (यूएसएम) और विधि विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. मोनिका डॉ. मोनिका को अवैतनिक विशेष अवकाश बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गई। इसके अलावा दंत चिकित्सक डॉ. गौरव मेहला को आगामी छह माह की अवधि के लिए पुनः नियुक्त करने की मंजूरी प्रदान की गई है। बायोकेमिस्ट्री विभाग की प्रोफेसर डॉ. रंजन गुप्ता को महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल में बायोकेमिस्ट्री की प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं जारी रखने की प्रतिनियुक्ति में एक और वर्ष के विस्तार की अनुमति दी गई है। स्थापना समिति की सिफारिशों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिसके तहत बजटेड पदों पर डिप्टी रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पदों पर पदोन्नति दी जाएगी।
कार्यकारिणी परिषद की बैठक में पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, समालखा को पांच वर्ष के लिए अस्थायी स्वायत्तता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।