सालवन में अब 29 को मनायी जाएगी महाराणा प्रताप की जयंती : योगेंद्र राणा
करनाल, 15 मई (हप्र)
असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप के लिए राष्ट्र सर्वोपरि था, उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए हमारे लिए भी देश प्रथम है। 9 मई को करनाल के सबसे बड़े गांव सालवन में महाराणा प्रताप जयंती मनाई जानी थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनजर सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई, जिस कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। अब हालात सामान्य है, इसलिए सालवन में ही महाराणा प्रताप की जयंती 29 मई को मनाई जाएगी। बृहस्पतविार को विधायक योगेंद्र राणा, राजपूत सभा के प्रधान डॉ. एनपी सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान कुलदीप नंबरदार, महासचिव बृजपाल राणा और सालवन के काफी संख्या में उपस्थित लोगों ने सेक्टर-8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में पत्रकारों को जानकारी दी।
डॉ. एनपी सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि पहुंचेंगे। राजपूत समाज के साथ-साथ इस कार्यक्रम में 36 बिरादरी के लोग हिस्सा लेंगे और महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम के लिए गांव गांव जाकर कार्यक्रम में पहुंचने का न्योता दिया जा रहा है। मौके पर जयवीर फौजी सरपंच, राजेंद्र सिंह ऊंचा समाना, अनिल चौहान, विजेंद्र प्रधान, ओम कुमार सरपंच, भूप सिंह राणा, शीशपाल चौहान, बिशपाल राणा, रखपाल राणा, मेहर सिंह अमृतपुर, नरेश ठेकेदार, अनिरुद्ध राणा, सुभाष आर्य, रविंद्र बाहरी, मोहर सिंह राणा व बसंत राणा मौजूद रहे।