ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सालवन में 9 मई को मनायी जाएगी महाराणा प्रताप जयंती : योगेंद्र राणा

करनाल, 2 मई (हप्र) महाराणा प्रताप के जीवन से सीख लेकर अगर हम समाज में थोड़ा-थोड़ा बदलाव भी लेकर आए तो समाज में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। वह एक ऐसे योद्धा थे, जो पराधीनता की बेड़ियों को...
करनाल में महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते विधायक योगेंद्र राणा व अन्य।  -हप्र
Advertisement

करनाल, 2 मई (हप्र)

महाराणा प्रताप के जीवन से सीख लेकर अगर हम समाज में थोड़ा-थोड़ा बदलाव भी लेकर आए तो समाज में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। वह एक ऐसे योद्धा थे, जो पराधीनता की बेड़ियों को लांघते हुए समाज में जागृति लेकर आए और देश की रक्षा की। ये बातें विधायक योगेंद्र राणा ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कही। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि गांव सालवन में 9 मई को मनाई जाने वाली महाराणा प्रताप जयंती एक बहुत ही भव्य जयंती होगी। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यवक्ता के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर और मंत्री श्याम सिंह राणा समेत अन्य गई राजपूत समाज के बड़े चेहरे शिरकत करेंगे।

Advertisement

विधायक योगेंद्र ने कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक समाज के न होकर बल्कि संपूर्ण समाज के हैं, जिनके बलिदानों की गाथा हम सुनते आ रहे हैं। उनके दिखाए गए मार्ग पर युवाओं को चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस बार की जयंती गांव सालवन को मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जयंती पर दूसरे राज्यों से भी हजारों की संख्या में राजपूत समाज के लोग शिरकत करेंगे। राजपूत समाज करनाल के प्रधान एनपी सिंह, गांव सालवन से मास्टर रिछपाल राणा, सुभाष राणा व राजपूत सभा असंध के प्रधान रणबीर सिंह ने कहा कि किसी योद्धा की जयंती मनाने के पीछे का उद्देश्य उनके आचरणों के बारे में समाज को अवगत कराने का होता है। मौके पर रखपाल राणा, सरपंच जयबीर राणा, सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, सरपंच दीपक राणा, नरेश ठेकेदार, प्रवीन मुनक, नाथी राणा, नलनीश, विक्की, सुभाष, अनिल चौहान, अक्षय राणा, विजय राहड़ा, रामकुमार राणा, रणदीप, अमित, ऋषि, अनिरुद्ध, गुलशन व संग्राम मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news