29 को करनाल के सालवन में होगा महाराणा प्रताप जयंती समारोह
चंडीगढ़, 24 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में महाराणा प्रताप जयंती समारोह 29 मई को करनाल के सालवन गांव में होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसमें मुख्यातिथि होंगे। असंध से भाजपा विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि इसका आयोजन कोई एक जाति विशेष नहीं बल्कि सर्वसमाज के लोग कर रहे हैं। सर्व समाज ही इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगा। इस आयोजन के माध्यम से हरियाणा के लोग पूरे देश को आपसी भाईचारे का संदेश देंगे।
योगेंद्र राणा ने बताया कि समारोह में हजारों की संख्या लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व राजस्थान से यहां आने वाले लोगों का स्वागत गांवों की पंचायतों व सभी 36 बिरादरी के लोग करेंगे। प्रबंधों की दृष्टि से यहां एक लाख लोगों के बैठने व भोजन का प्रबंध किया जाएगा। राणा ने बताया कि सालवन गांव करनाल लोकसभा का सबसे बड़ा गांव है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में संत-महापुरुषों के जन्म दिवस आदि मनाने का कोई चलन नहीं था। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में सभी धर्मों के संत-महात्माओं, महापुरुषों के जन्म दिवस तथा श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन करने की शुरुआत की। वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा दिया है। राणा ने बताया कि 29 मई को सालवन में आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप जयंती समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।