महाराजा सूरजमल वेलफेयर सोसाइटी कैथल का अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में भव्य स्वागत
अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में महाराजा सूरजमल वेलफेयर सोसाइटी कैथल व जिला कैथल से आए जाट समाज के प्रमुख लोगों को लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता इंटरनेशनल जाट संस्था के प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकन्द ने की। धर्मशाला में कैथल से भारी संख्या में महाराजा सूरजमल वेलफेयर सोसाइटी व जाट समाज के लोगों ने सिरकत की व अंतराष्ट्रीय जाट धर्मशाला की पूरी कार्यकारिणी ने बड़े सम्मान व आत्मीयता से स्वागत किया। डॉ. कृष्णा श्योकन्द ने कहा कि महाराजा सूरजमल वेलफेयर सोसाइटी जिस प्रकार से समाज के अजेय योद्धा सूरजमल के इतिहास को संजोकर व उनके आदर्श पर चलकर समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है, वह वाकई काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि हम सबको भी महाराजा सूरजमल सोसाइटी से प्रेरणा लेकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सूरजमल सोसाइटी सामाजिक कार्यों के लिए व समाज की मजबूती के लिए जो भी फैसला लेगी अंतर्राष्ट्रीय जाट संथा आपके साथ कंधे सेंन्धा मिला कर चलेगी। इस अवसर पर जाट संस्था कैथल के प्रधान रोशन पाड़ला, दरबारा नैन, प्रताप चहल, राजकमल ढांडा, राममेहर मौन, अशोक भाम्भू बलवान धारीवाल, मुकेश नम्बरदार, सतबीर गोपेरा को अन्तर्राष्ट्रीय जाट संस्था के प्रधान डॉ. कृष्णा श्योकन्द, बनी सिंह ढुल, हरकेश सहारन, नरेंद्र नैन, बारवा, पूर्व प्रधान सुरेंदर इशयाक राजेंद्र हथीरा, टेकचंद बारना पूर्व प्रधान कर्मबीर घराडसी, पूर्व कुलपति रनपाल कुलदीप जखवाला, कुटा प्रधान जितेंदर खटकर महंत गोपाल दास आदि ने उनको समाज के लिए अदा की गई अग्रणी भूमिका के लिए समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।