महाराजा सूरजमल जाट वेलफेयर सोसायटी ने आयोजित किया नागरिक सम्मान समारोह
महाराजा सूरजमल जाट वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार को रियासत पैलेस के ऑडिटोरियम हाल में नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के प्रधान भीम सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन संयोजक राजकमल ढांडा व डा. राजेश भनवाला ने किया। मंच संचालन का कार्य डा. करमबीर सिंह चाहल व जेपी जागलान ने संभाला। डा. मनोज कुमार भांभू, प्राचार्य राजकीय कॉलेज कैथल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस अवसर पर समाज में फैली कुरीतियों, बढ़ते अत्याचारों के प्रति जागरूकता लाने, शिक्षा व खेलों को प्रोत्साहित करने और समाज के प्रति निष्ठा बढ़ाने जैसे विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इंटरनेशनल जाट धर्मशाला के प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकंद ने भी समाज को संबोधित किया और युवाओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर श्याम सुंदर, जसबीर बेनीवाल, केसराम, राजेश नैण, दलबीर सिंह, डॉ. अजय बनवाला, बलवान गिल, तेजी ढांडा, करण मलिक, मनीष समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।