Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महाराजा सूरजमल जाट वेलफेयर सोसायटी ने आयोजित किया नागरिक सम्मान समारोह

महाराजा सूरजमल जाट वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार को रियासत पैलेस के ऑडिटोरियम हाल में नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के प्रधान भीम सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन संयोजक राजकमल ढांडा व...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में आयोजित समारोह में उपस्थित सोसायटी के सदस्य।-हप्र
Advertisement

महाराजा सूरजमल जाट वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार को रियासत पैलेस के ऑडिटोरियम हाल में नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के प्रधान भीम सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन संयोजक राजकमल ढांडा व डा. राजेश भनवाला ने किया। मंच संचालन का कार्य डा. करमबीर सिंह चाहल व जेपी जागलान ने संभाला। डा. मनोज कुमार भांभू, प्राचार्य राजकीय कॉलेज कैथल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस अवसर पर समाज में फैली कुरीतियों, बढ़ते अत्याचारों के प्रति जागरूकता लाने, शिक्षा व खेलों को प्रोत्साहित करने और समाज के प्रति निष्ठा बढ़ाने जैसे विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इंटरनेशनल जाट धर्मशाला के प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकंद ने भी समाज को संबोधित किया और युवाओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर श्याम सुंदर, जसबीर बेनीवाल, केसराम, राजेश नैण, दलबीर सिंह, डॉ. अजय बनवाला, बलवान गिल, तेजी ढांडा, करण मलिक, मनीष समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×