महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए : पवन जिंदल
अग्रकुल सेवा संस्था की ओर से महाराजा अग्रसेन के जीवन दर्शन पर आधारित अग्र लीला का आयोजन मंगलसेन सभागार में किया गया। मुंबई से पहुंचे लगभग 35 कलाकारों ने महाराजा अग्रसेन के जीवन के हर पहलू का जीवंत मंचन किया। दो घंटे तक हजारों लोग अग्रलीला देखने में लीन रहे। अग्र लीला में अग्रसेन के जन्म, इंद्र दरबार, राक्षसों के आतंक, नृत्य, यज्ञ में पशुबलि से विरक्ति आदि दृष्टांतों का सुंदर चित्रण किया गया।
संस्था के प्रधान विनोद गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र संघचालक उत्तर क्षेत्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पवन जिंदल ने शिरकत की जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार, समाजसेवी प्रवीण गर्ग व मेयर रेणु बाला गुप्ता पहुंचे। परियोजना निदेशक की भूमिका रमन बंसल, अंकुर गुप्ता, आशीष गुप्ता व मोहित गोयल ने अदा की। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त टीवी कलाकार योगेश अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता व पदमश्री सुरेश वाडेकर के नेतृत्व में कलाकारों की टीम महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित अग्र लीलाओं का भव्य मंचन किया। मुख्य अतिथि पवन जिंदल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में पदमसेन गुप्ता, बृजभूषण गोयल, राजेश गोयल, पंकज गोयल, डा. अरविंद गोयल, डा. नितिन बंसल, अनिल गुप्ता व प्रवीन मित्तल ने शिरकत की। गणमान्य अतिथि के रूप में प्रदीप अग्रवाल, प्रवीन मित्तल, गगन जिंदल, प्रेम सिंगला, सुशील जैन व जितेंद्र सिंगला पहुंचे।