समाजवाद के प्रवर्तक थे महाराजा अग्रसेन : सुभाष कलसाना
बीती देर सायं आर्य कन्या महाविद्यालय के सभागार में अग्रवाल सभा की ओर से महाराजा अग्रसेन जंयती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें अग्रवाल समाज के उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि भाजपा नेता मास्टर सुभाष कलसाना, विजय गर्ग, रजत बंसल, पंकज सिंगला, आशुतोष गर्ग, अमित सिंघल नेे दीप प्रज्वलित करके की। मुख्यातिथि भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने कहा कि हमारा देश ऋषि -मुनियों व संत-महात्माओं का देश है और हम मानवता को मानने वाले लोग हैं। महाराज अग्रसेन ने भी दुनिया को समाजवाद का संदेश दिया। उन्होंने अग्रवाल समाज को महापुरुषों से प्रेरणा लेकर जातिप्रथा से ऊपर उठकर मानवता के लिए काम करने का आह्वान किया। उद्योगपति नरेंद्र गर्ग बल्ला, डा. नरेश गर्ग, उद्योगपति आरडी गुप्ता, प्रवीण गर्ग उद्योगपति, बंसल अस्पताल के मालिक रजत बंसल व सेवानिवृत्त प्रिंसिपल प्रो. सुनील गुप्ता ने कहा कि हम सभी को महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलकर जीवन को साकार करना चाहिए क्योंकि महाराज अग्रसेन ने सदैव गरीबोंं व जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आने का संदेश दिया है। अग्रवाल सभा के प्रधान अनिल गर्ग गोलपुरा ने अग्रसेन जयंती में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में नवनिर्वाचित पार्षद अमित सिंघल, पंकज सिंगला और आरती सिंगला के साथ-साथ अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान अनिल गर्ग गोलपुरा, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान रणजीत कुमार गुप्ता, रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान आशुतोष गर्ग, राजेंद्र गोयल, पार्षद पंकज सिंगला, पार्षद अमित सिंगला, अग्रवाल सभा के कैशियर राकेश गर्ग बोबी ने कालड़ा परिवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।