महाराजा अग्रसेन ने समानता और समरसता का दिया था संदेश : ज्ञान चंद गुप्ता
नारायणगढ़, 20 अक्तूबर (निस) हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि हमें महाराजा अग्रसेन के बताये गये रास्ते पर चलकर जरूरतमंद व गरीब लोगों की सहायता करनी चाहिए। ज्ञान चन्द गुप्ता अग्रवाल वैश्य सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती...
नारायणगढ़, 20 अक्तूबर (निस)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि हमें महाराजा अग्रसेन के बताये गये रास्ते पर चलकर जरूरतमंद व गरीब लोगों की सहायता करनी चाहिए। ज्ञान चन्द गुप्ता अग्रवाल वैश्य सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में नारायणगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सभा को 11 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में पहुंचने पर ज्ञान चन्द गुप्ता का सभा के पदाधिकारियों द्वारा शॉल व स्मृति चिन्ह्न देकर स्वागत किया गया। समारोह के विशिष्ठ अतिथि संजय रूंगटा तथा विजय अग्रवाल को भी सभा के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। अग्रवाल सभा के प्रधान सुनील अग्रवाल तथा कार्यकारणी सदस्यों ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। ज्ञान चन्द गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन जंयती की बधाई देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है।

