मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसान नेताओं की रिहाई के लिए कल महापंचायत

जींद, 20 अप्रैल(हप्र) दिल्ली कूच के दौरान गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं की रिहाई के मामले में सोमवार को खटकड़ गांव में महापंचायत की जाएगी। इसमें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर, अभिमन्यु कोहाड़ समेत प्रदेश भर के...
Advertisement

जींद, 20 अप्रैल(हप्र)

दिल्ली कूच के दौरान गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं की रिहाई के मामले में सोमवार को खटकड़ गांव में महापंचायत की जाएगी। इसमें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर, अभिमन्यु कोहाड़ समेत प्रदेश भर के बड़े किसान नेता पहुंचेंगे। महापंचायत को लेकर किसान नेता कैप्टन भूपेंद्र जागलान, पूनम कंडेला, फूल बरसोला, हरिकेश काब्रच्छा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर आयोजित की जा रही महापंचायत में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। पूनम रेढू ने कहा कि खटकड़ गांव निवासी अनीश को पुलिस ने एक माह से गिरफ्तार किया हुआ है। अनीश जेल के अंदर अनशन पर बैठा है और उसकी तबीयत बिगड़ रही है। उसने इतना बड़ा कोई गुनाह नहीं किया है कि उसे जमानत भी नहीं मिले।

Advertisement

Advertisement
Show comments