मंत्री के बयान पर महापंचायत 9 को, लिया जा सकता है कोई बड़ा फैसला
भिवानी, 5 दिसंबर (हप्र) बीते दिनों प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा जिला के गांव गिगनाऊ में किसानों की बहू-बेटियों पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में तथा कृषि मंत्री के खिलाफ बड़े संघर्ष की रूपरेखा तैयार करने...
भिवानी, 5 दिसंबर (हप्र)
बीते दिनों प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा जिला के गांव गिगनाऊ में किसानों की बहू-बेटियों पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में तथा कृषि मंत्री के खिलाफ बड़े संघर्ष की रूपरेखा तैयार करने के लिए 9 दिसंबर को गांव गिगनाऊ में विभिन्न खाप, सामाजिक व किसान संगठनों की महापंचायत आयोजित की जाएगी। इस महापंचायत के लिए ग्राम स्वराज्य किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जोगेंद्र तालु के नेतृत्व में अन्य किसानों ने मंगलवार को कुंगड़, भैणी, मुंढ़़ाल, जताई, सुखपुरा में निमंत्रण अभियान चलाया। इस मौके पर जोगेंद्र तालु ने कहा कि बहन-बेटियों और किसानों के प्रति कृषि मंत्री का बयान बेहद शर्मनाक है। ऐसी भाषा शैली किसी राजनेता की तो नहीं होती। उन्होंने कहा कि ये पहली दफा नहीं, इससे पहले भी कृषि मंत्री ने किसान आंदोलन में अन्नदाताओं की मौत पर भी ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा कि अहंकार के मद में बार-बार जनता, किसानों व महिलाओं का अपमान करने वाले कृषि मंत्री शायद ये भूल चुके हैं कि कुर्सी पर बैठाने वाले गिराने में भी देर नहीं लगाते। तालु ने कहा कि अपनी टिप्पणी कृषि मंत्री ने ना केवल किसानों, बल्कि समग्र रूप से महिलाओं की गरिमा को भी अपमानित किया उन्होंने कहा कि के मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे कृषि मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे तथा उन्हे किसानों के साथ-साथ हरियाणा की संपूर्ण महिलाओं से माफी मांगने का निर्देश दे। उन्होंने कहा कि यदि कृषि मंत्री जेपी दलाल ऐसा नहीं करते है तो 9 दिसंबर की महापंचायत में उनके खिलाफ कड़ा फैसला लिया जाएगा। इस अवसर पर जाटू खाप-84 के उपप्रधान कुलदीप धनाना, धीरा धनाना, राजकुमार धनाना, बिजेंद्र तालु भी साथ रहे।

