पलवल, 14 अप्रैल (हप्र)
पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर पृथला-गदपुरी में बनाए गए नए टोल के खिलाफ आज सर्वदलीय महापंचायत में विपक्ष ने जमकर हल्ला बोला।
महापंचायत में जुटे हजारों की संख्या में लोगों ने एक स्वर से टोल-प्लाजा को हटाने की हुंकार भरी। टोल हटाये जाने को लेकर आज जहां सभी विपक्षी पाटियां एकजुट नजर आई वहीं प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के नमामी गंगा प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश संयोजक एवं पृथला के पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने महापंचायत में इलाके के साथ हुए इस अन्याय को कतई सहन नहीं करने का खुला ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस टोल से सबसे ज्यादा प्रभाव पृथला क्षेत्र पर पड़ेगा, इसलिए वह अपने इलाके के लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
महापंंचायत में पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल ने कहा कि यह नया टोल पूरी तरह से गैर-कानूनी है क्योंकि एनएचएआई एक्ट में 60 किलोमीटर से पहले नया टोल नहीं बनाया जा सकता और इसकी ताहीद स्वंय केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में की है। पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि लोगों पर भाजपा सरकार द्वारा बोझ डाल दिया गया है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। महापंचायत में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर, इनेलो फरीदाबाद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया, जिला प्रधान महासचिव बच्चू सिंह तेवतिया, महिला नेत्री शशि बाला तेवतिया, बार एसोसिएशन फरीदाबाद के अध्यक्ष केपी तेवतिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरीश भाारद्वाज, एनआईटी विधायक नीरज शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, किसान नेता रतन सिंह सोरोत, डॉक्टर शक्ति सिंह रावत, आप पार्टी के नेता कुलदीप कौशिक, लक्षण चेयरमैन, राजेंद्र सरपंच, रविंदर डागर, सुंदर सरपंच, जोगिंदर, निसार खान, करण पहलवान, विक्रम डीग, उदय करण दलाल, रवि रावत आदि मुख्यरूप से मौजूद थे।