बाबा नारायण दास मन्दिर के महंत का निधन
सीवन (निस) सीवन के बाबा नारायण दास मन्दिर के महंत राम किशोर दास बुधवार को अपना चोला छोड़ गए। वह 85 वर्ष के थे। महंत राम किशोर दास पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बृहस्पतिवार को मन्दिर परिसर...
Advertisement
सीवन (निस)
सीवन के बाबा नारायण दास मन्दिर के महंत राम किशोर दास बुधवार को अपना चोला छोड़ गए। वह 85 वर्ष के थे। महंत राम किशोर दास पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बृहस्पतिवार को मन्दिर परिसर में उनको समाधि दी गई। इससे पूर्व नगर में एक यात्रा निकाली गई, जिसमें नगर के लोगों ने बहुत सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। महंत राम किशोर दास पिछले लंबे समय से नगर के बाबा नारायण दास मन्दिर में महंत थे। उनके चोला छोड़ जाने से नगर के लोगों में शोक व्यक्त है।
Advertisement
Advertisement
