Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘सरल स्वभाव के और पहुंचे हुए संत थे महंत माधव दास’

पानीपत, 8 दिसंबर (हप्र) श्री सदगुरु कबीर जन सेवा समिति के तत्वावधान में तहसील कैंप के ग्रीन पार्क स्थित कबीर आश्रम में रविवार को महंत माधव दास व उनके परम शिष्य संतदास साहेब को याद किया और उनकी पुण्य स्मृति...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत के तहसील कैंप के कबीर आश्रम में रविवार को महंत माधव दास को नमन करते ओमवीर सिंह पंवार और अन्य। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 8 दिसंबर (हप्र)

श्री सदगुरु कबीर जन सेवा समिति के तत्वावधान में तहसील कैंप के ग्रीन पार्क स्थित कबीर आश्रम में रविवार को महंत माधव दास व उनके परम शिष्य संतदास साहेब को याद किया और उनकी पुण्य स्मृति में सत्संग व भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया। समिति के उपाध्यक्ष डॉ. ओमवीर सिंह पवार ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुये कहा कि सतलोक वास महंत माधव दास और उनके परम शिष्य संत दास ने इसी आश्रम में वर्षों रहकर पंथ का प्रचार-प्रसार करते हुए समाज की निष्ठा के साथ सेवा की है। यह आश्रम उन्हीं की धरोहर के रूप में हम सभी के लिये स्थापित है। ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में कबीर पंथ का खूब प्रचार-प्रसार किया और यही कारण है कि आज उनके अनुयाइयों की संख्या बहुत ज्यादा है। महंत माधव दास सरल स्वभाव और उच्च कोटि के तपस्वी संत थे। इसलिये उनका सर्व समाज के लोग बडे ही आदर भाव से सम्मान करते थे। सत्संग के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रधान पदम सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश डागर, अमित पवार, रामकुमार तुंवर, पालेराम, कंवरपाल, मास्टर नरेश, भगत राजकुमार कटारिया, सत्यपाल नरवाल, किरणपाल पवार, नरसिंह डागर, जयभगवान, धीर सिंह, प्रदीप कुमार, महावीर व ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×