Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Maham News: महम बार के 11वीं बार प्रधान बने प्रदीप ढाका

महम, 28 फरवरी (निस) महम बार एसोसिएशन के आज हुए चुनाव में प्रदीप ढाका 11वीं दफा बार एसोसिएशन के प्रधान बने। प्रदीप ढाका ने निवर्तमान प्रधान रविशंकर सोनी को 40 मतों से पराजित किया। प्रदीप ढाका ने 194 व रविशंकर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

महम, 28 फरवरी (निस)

महम बार एसोसिएशन के आज हुए चुनाव में प्रदीप ढाका 11वीं दफा बार एसोसिएशन के प्रधान बने। प्रदीप ढाका ने निवर्तमान प्रधान रविशंकर सोनी को 40 मतों से पराजित किया।

Advertisement

प्रदीप ढाका ने 194 व रविशंकर सोनी ने 154 मत प्राप्त करें। इसके अलावा राजपाल अहलावत को उप प्रधान चुना गया। राजपाल अहलावत ने 182 मत करके प्रींकल 167 को हराया, जबकि सचिव पद पर सुमित सिवाच 184 मत लेकर विजयी रहे। उन्होंने 165 मत प्राप्त करने वाले विपिन को हराया।

सचिव पद पर ममता कटारिया विजेता बनीं। ममता ने 183 मत प्राप्त करते हुए ईशा खन्ना 161 को 32 मतों से हराया। चुनाव प्रक्रिया बेहद शांतपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। चुनाव प्रक्रिया को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं चुनाव अधिकारी राजेश गोयत द्वारा संपन्न कराया गया।

Advertisement
×