महम ड्रेन ओवरफ्लो, ग्रामीणों ने तटबंध पर डाली मिट्टी
महम, 26 जुलाई (निस)
महम ड्रेन गांव निंदाना के पास गांव की साइड में ओवरफ्लो हो गई। खतरे को भांपते हुए स्थानीय बाशिंदे मौकेे पर पहुंचे और ड्रेन के तटबंधों को मिट्टी लगाकर मजबूत करने का कार्य किया। ग्रामीणों का कहना है कि खतरा अभी बना हुआ है। बारिश और विभाग की अनदेखी ग्रामीणों पर भारी पड़ेगी।
गांव निंदाना में महम ड्रेन से पानी ओवरफ्लो होकर गांव की तरफ बहने लगा तो ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। ग्रामीण राजा, सुधीर, सत्यवान, राजेन्द्र, काला व मनोज आदि ने बताया कि बारिश की वजह से हजारों एकड़ कृषि भूमि पर जलभराव हो गया है। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से ड्रेन पर लगे पंप सेट चलाकर पानी निकासी करने के लिए सूचना दी। पानी निकासी शुरू नहीं की गई, जबकि क्षेत्र में और अधिक बारिश हो गई। नतीजतन ड्रेन में बहुत अधिक पानी आने की वजह से गांव की साइड ओवरफ्लो हो गई। ग्रामीणों ने पानी को रोकने के लिए मिट्टी से कट्टे ड्रेन के तटबंध पर रखे। ड्रेन ओवरफ्लो होने की सूचना के बाद सिंचाई विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा और ड्रेन के तटबंध मजबूत करने का कार्य व्यापक स्तर पर शुरू किया।