ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Maha Kumbh Stampede : भगदड़ में जींद की रहने वाली महिला की मौत, परिजनों ने इंतजामों पर उठाए सवाल

Maha Kumbh Stampede : महाकुंभ में भगदड़ में मरने वालों में जींद के राजपुरा गांव की रामपति भी शामिल, गांव में किया अंतिम संस्कार
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र जींद, 30 जनवरी

Maha Kumbh Stampede : प्रयागराज में महाकुंभ में मची भगदड़ में अपनी जान गंवाने वालों में जींद के राजपुरा गांव की 70 साल की बुजुर्ग रामपति भी शामिल है। रामपति का शव बृहस्पतिवार को गांव पहुंचा। रामपति का गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

Advertisement

इस भगदड़ में अपनी दादी को खोने वाले रामपति के पोते नरेन्द्र ने भगदड़ बारे रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह लोग बेहोश होकर जमीन पर पड़े रहे और 40 मिनट तक उनके ऊपर से भीड़ उन्हें रौंदते हुए गुजरती रही। भगदड़ के दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही।

नरेंद्र ने कहा कि हैं उसे होश आया तो वह अपनी दादी को खो चुका था। परिवार के कई लोग उस समेत घायल थे बुजुर्ग रामपति के परिजनों का कहना था कि सरकार ने प्रचार करके ऐसा रूप बना दिया कि 144 साल के बाद ऐसा हो रहा है।

सरकार के इस प्रचार के चलते पूरा परिवार प्रयागराज मेले में चला गया और अब परिवार के एक सदस्य को खोकर यह अहसास हुआ कि प्रचार ज्यादा था बंदोबस्त कम थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaha Kumbh stampedeMaha Kumbh stampede CaseMahakumbh 2025Mahakumbh MelaMahakumbh WebsitePrayagraj MahakumbhPrayagraj Mahakumbh 2025uttar PradeshYogi Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज