Maha Kumbh Stampede : भगदड़ में जींद की रहने वाली महिला की मौत, परिजनों ने इंतजामों पर उठाए सवाल
जसमेर मलिक/हप्र जींद, 30 जनवरी
Maha Kumbh Stampede : प्रयागराज में महाकुंभ में मची भगदड़ में अपनी जान गंवाने वालों में जींद के राजपुरा गांव की 70 साल की बुजुर्ग रामपति भी शामिल है। रामपति का शव बृहस्पतिवार को गांव पहुंचा। रामपति का गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
इस भगदड़ में अपनी दादी को खोने वाले रामपति के पोते नरेन्द्र ने भगदड़ बारे रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह लोग बेहोश होकर जमीन पर पड़े रहे और 40 मिनट तक उनके ऊपर से भीड़ उन्हें रौंदते हुए गुजरती रही। भगदड़ के दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही।
नरेंद्र ने कहा कि हैं उसे होश आया तो वह अपनी दादी को खो चुका था। परिवार के कई लोग उस समेत घायल थे बुजुर्ग रामपति के परिजनों का कहना था कि सरकार ने प्रचार करके ऐसा रूप बना दिया कि 144 साल के बाद ऐसा हो रहा है।
सरकार के इस प्रचार के चलते पूरा परिवार प्रयागराज मेले में चला गया और अब परिवार के एक सदस्य को खोकर यह अहसास हुआ कि प्रचार ज्यादा था बंदोबस्त कम थे।