मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जादू एक कला जो भ्रम जाल की रचना से करती है दर्शकों का मनोरंजन: जादूगर सम्राट शंकर

नारनौल, 26 जून (हप्र) जादूगर सम्राट शंकर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के सौजन्य से 27 से 30 जून तक राजकीय पीजी महाविद्यालय में प्रतिदिन निशुल्क दो जादूगरी शो कार्यक्रम...
नारनौल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जादू की कला से नोट बनाते जादूगर सम्राट शंकर। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 26 जून (हप्र)

जादूगर सम्राट शंकर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के सौजन्य से 27 से 30 जून तक राजकीय पीजी महाविद्यालय में प्रतिदिन निशुल्क दो जादूगरी शो कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वे स्थानीय मीडिया सेंटर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Advertisement

जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि जादू एक प्रदर्शन कला है जो हाथ की सफाई के मंचन व करतबों के भ्रम जाल की रचना द्वारा दर्शकों का मनोरंजन करती है। उन्होंने कहा कि 27 से 30 जून तक प्रतिदिन पहला जादूगरी शो 1 बजे व दूसरा 7 बजे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जादूगरी शो बिल्कुल फ्री होगा। इसके लिए लोगों को कोई चार्ज नहीं देना होगा। उन्होंने पत्रकारों को भी अपनी जादू का प्रदर्शन करके दिखाया। जादूगर सम्राट शंकर ने अब तक विश्व रंगमंच पर 30 हजार से अधिक शो कर कर

चुके हैं।

Advertisement
Show comments